Advertisment

बाबूलाल मरांडी का आरोप: मोरहाबादी से चल रहा अवैध कोयला कारोबार, मनोज, किशन की जोड़ी पर निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर अवैध कोयला कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने रांची के मोरहाबादी इलाके का उदाहरण देते हुए मनोज–किशन नामक कारोबारियों पर रैक लोडिंग, वसूली और रेट-फिक्सिंग जैसे “काले खेल” चलाने का आरोप

author-image
MANISH JHA
1759232860185

रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड सरकार पर आरोप लगाया है कि उसके संरक्षण में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में यह धंधा खुलेआम चल रहा है और इसमें कुछ खास कारोबारी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। दो बैलों की कथा से -कोयला कारोबार की कथा तक मरांडी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी की तरह अब झारखण्ड में

 कोयला व्यापारियों की कथा चर्चित है

उन्होंने मनोज और किशन नामक कारोबारियों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों की जोड़ी अवैध खनन से लेकर वसूली और रेट-फिक्सिंग तक धूम मचा रही है। 

करोड़ों का खेल और सत्ता का संरक्षण

मरांडी ने आरोप लगाया कि मोरहाबादी स्थित होटल में करोड़ों के टर्नओवर वाले कारोबारी बैठकों के नाम पर कोयला कारोबार का खेल खेलते हैं। बाहर से यह किसी कॉर्पोरेट मीटिंग जैसा दिखता है, लेकिन असल में यह ‘काला खेल’ है। उन्होंने कहा कि मनोज अलग-अलग जिलों में एजेंट बैठाकर वसूली कराते हैं, जबकि किशन दिल्ली से लेकर झारखंड तक के इंतजाम संभालते हैं। 

मुख्यमंत्री से सवाल

मरांडी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें इन गतिविधियों की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर इसमें आपकी हिस्सेदारी है तो चुप्पी ठीक है, लेकिन देर-सबेर इस महाघोटाले का पर्दाफाश जरूर होगा।” मरांडी ने चेतावनी दी कि जनता की खनिज सम्पदा को लूटने वालों को समय आने पर सजा मिलेगी। फिलहाल “कोयला चोरों की फिल्मी कहानी” का पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है।

Advertisment
Jharkhand coal theft India cm hemant soren Babulal Marandi
Advertisment
Advertisment