/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/1762693701963-2025-11-09-18-38-39.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर बीती रात जिला प्रशासन ने चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई बार और लॉन्ज में कोटपा अमेंडमेंट अधिनियम 2021 के तहत सघन छापेमारी की। अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम ने कई स्थानों पर नियमों के उल्लंघन के प्रमाण पाए।
हूच्च बार एंड लॉन्ज पर ₹63,000 का जुर्माना
छापेमारी के दौरान स्टेशन रोड स्थित हूच्च बार एंड लॉन्ज में अधिसूचना जारी होने के बाद भी ग्राहकों को समूह में हुका और धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया। जांच टीम ने इसे कानून का गंभीर उल्लंघन मानते हुए कुल ₹63,000 का जुर्माना लगाया। बार संचालक को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस तरह की गतिविधि दोहराई गई तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
विशेष जांच टीम कर रही औचक निरीक्षण
रांची जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई है। यह टीम शहर के विभिन्न बार, लॉन्ज और सार्वजनिक स्थलों पर औचक निरीक्षण कर रही है। प्रशासन ने कहा कि धूम्रपान व नशीले पदार्थ सेवन के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। और आगे भी इस तरह की करवाई होगी..
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us