/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/1761117353021-2025-10-22-12-46-11.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक ऐसी वीभत्स घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। यहां 20 वर्षीय एक दिव्यांग आदिवासी युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। मंगलवार की सुबह उसका अधजला शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित खूंटयारी जंगल से बरामद हुआ।
दीपावली की रात घर से निकला था सोमरा कुजूर
घाघरा गांव निवासी सोमरा कुजूर अपने पिता से दीपावली की रात अंडा खाने के लिए 30 रुपये लेकर घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि वह उसके बाद लौटकर नहीं आया। अगले दिन जब गांव के कुछ लोग जंगल में मवेशी चराने गए, तो वहां झाड़ियों के बीच अधजले शव को देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवक को पहले डंडे और लाठी से बुरी तरह पीटा गया, उसके बाद शव पर पेट्रोल या केरोसिन डालकर आग लगा दी गई। शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट है कि अपराधी ने साक्ष्य मिटाने के लिए ऐसा किया। पुलिस-
प्रशासन मौके पर पहुंचा, एफएसएल और डॉग स्क्वायड ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीण प्रकाश, डीएसपी अशोक कुमार राम और इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट जल्द पुलिस को सौंपी जाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के पिता जयु कुजूर ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर था। वह घर के आसपास ही रहकर गाय और बकरियां चराया करता था। उन्होंने कहा कि बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस तरह की निर्मम हत्या से पूरा परिवार सदमे में है।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, बोले ऐसा अपराध पहले नहीं देखा
गांव के लोगों ने बताया कि सोमरा सीधा-साधा और शांत स्वभाव का लड़का था। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की क्रूर वारदात पहली बार देखी है। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने नफरत या अंधविश्वास के कारण उसकी हत्या की होगी। गांव में मातम का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रिम्स, रांची भेज दिया है। डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिससे हत्या का सही कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा।
जांच में जुटी पुलिस, जल्द खुलासा का दावा
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एफएसएल रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि “यह एक गंभीर मामला है, अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बहुत जल्द पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
गांव में डर और गुस्से का माहौल
घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। कई परिवारों ने रात में बच्चों को अकेले बाहर निकलने से मना कर दिया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इलाके में गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।