Advertisment

रांची के बिल्डर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ की रंगदारी, गैंगस्टर प्रिंस खान ने दी हत्या की धमकी

रांची में मशहूर बिल्डर कृष्ण गोपालका को गैंगस्टर प्रिंस खान ने व्हाट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए 10 करोड़ रुपये रंगदारी देने की धमकी दी। दुबई से संचालित गैंग ने गोपालका और उनके बेटे की हत्या की चेतावनी दी है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी

author-image
MANISH JHA
1758100893021

रांची वाईबीएन डेस्क : रांची के नामी बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका को दुबई में बैठे धनबाद वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर प्रिंस खान ने न केवल गोपालका बल्कि उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

वीडियो कॉल और मैसेज से दी गई धमकी

शिकायत के मुताबिक, 14 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे गोपालका को 9163475471 नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताते हुए परिवार को मारने की धमकी दी और फिर व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग रखी। 15 सितंबर को जब गोपालका ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो दूसरे नंबर (447449856308) से धमकी भरे मैसेज, ऑडियो रिकॉर्डिंग और घर-ऑफिस के वीडियो भेजे गए। वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई कि अपराधी उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। 

बेटे को भी दिखाई हथियार की वीडियो क्लिप

प्रिंस खान ने गोपालका के बेटे को भी कॉल कर डराने की कोशिश की। उसे हथियार चलाने का वीडियो भेजते हुए कहा गया कि पिता को नंबर अनब्लॉक करने को कहो, नहीं तो दोनों को गोली मार दी जाएगी। धमकियों से परिवार सहमा हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और तकनीकी सेल को जांच में लगाया गया है। अपराधियों का नेटवर्क और लोकेशन खंगाला जा रहा है।

Crime Jharkhand
Advertisment
Advertisment