/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/1758100893021-2025-09-17-14-51-50.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची के नामी बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका को दुबई में बैठे धनबाद वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर प्रिंस खान ने न केवल गोपालका बल्कि उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वीडियो कॉल और मैसेज से दी गई धमकी
शिकायत के मुताबिक, 14 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे गोपालका को 9163475471 नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताते हुए परिवार को मारने की धमकी दी और फिर व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग रखी। 15 सितंबर को जब गोपालका ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो दूसरे नंबर (447449856308) से धमकी भरे मैसेज, ऑडियो रिकॉर्डिंग और घर-ऑफिस के वीडियो भेजे गए। वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई कि अपराधी उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
बेटे को भी दिखाई हथियार की वीडियो क्लिप
प्रिंस खान ने गोपालका के बेटे को भी कॉल कर डराने की कोशिश की। उसे हथियार चलाने का वीडियो भेजते हुए कहा गया कि पिता को नंबर अनब्लॉक करने को कहो, नहीं तो दोनों को गोली मार दी जाएगी। धमकियों से परिवार सहमा हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और तकनीकी सेल को जांच में लगाया गया है। अपराधियों का नेटवर्क और लोकेशन खंगाला जा रहा है।