/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1760685175181-2025-10-17-12-43-22.jpeg)
रांची वाईबीएन : राजधानी रांची में गुरुवार को सीमेंट और सरिया के बड़े कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुई फायरिंग की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। पुलिस ने घटना के बाद जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला एक पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस की कार्रवाई तेज, छह संदिग्ध हिरासत में
घटना के तुरंत बाद रांची पुलिस ने कई टीमों को अलग-अलग दिशा में रवाना किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो पुंदाग क्षेत्र के बिल्डर और जमीन कारोबारी बताए जा रहे हैं। सभी से पूछताछ जारी है ताकि घटना की साजिश और मुख्य हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, टीमों को आसपास के जिलों में भी भेजा गया है। तकनीकी जांच के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि हमलावरों की गतिविधियों का सुराग मिल सके।
कारोबारी के बेटे ने दो लोगों पर लगाया आरोप
घायल कारोबारी के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में दो व्यक्तियों पुरुषोत्तम कुमार और पटना निवासी शशि शेखर के नाम शामिल हैं। एफआईआर में कहा गया है कि इन दोनों के साथ साहू परिवार का ढाई एकड़ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। सज्जन ने बताया कि उनके पिता को कई बार धमकियां मिल चुकी थीं। दो महीने पहले शशि शेखर ने फोन पर जान से मारने की चेतावनी दी थी। उसने कहा था कि यदि जमीन का मामला निपटाया नहीं गया, तो नतीजा गंभीर होगा।
घटना के वक्त मौजूद थे स्टाफ सदस्य
फायरिंग के समय राधेश्याम साहू के तीन स्टाफ सदस्य संजय सिन्हा, नागेंद्र दुबे और सोमरा उरांव मौके पर मौजूद थे। पुलिस इन तीनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान और उनके भागने के रास्ते की जानकारी मिल सके। पुलिस का कहना है कि शुरुआती साक्ष्य इस ओर इशारा कर रहे हैं कि हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
शहर में बढ़ाई गई चौकसी
घटना के बाद से शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। रांची पुलिस ने कहा है कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।