/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/1760845006556-2025-10-19-09-07-06.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित प्रसिद्ध चौपाटी रेस्टोरेंट में शनिवार की देर रात गोलीबारी की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। रेस्टोरेंट के मालिक विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मामूली खाने के विवाद ने यह बड़ी वारदात खड़ी कर दी।
मामूली झगड़ा बना जानलेवा
पुलिस के मुताबिक देर रात कुछ युवक रेस्टोरेंट पहुंचे थे और खाने का ऑर्डर दिया गया था। डिश को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कर्मचारियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर विजय पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी और वे मौके पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
बिरयानी ऑर्डर से शुरू हुआ विवाद
रेस्टोरेंट स्टाफ के मुताबिक विवाद की जड़ बिरयानी ऑर्डर था। कुछ ग्राहकों ने नॉन-वेज बिरयानी मंगाई थी, लेकिन डिश में गलती को लेकर बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद ही मामला हाथापाई और फिर गोलीबारी तक पहुंच गया। मृतक विजय लंबे समय से कांके रोड क्षेत्र में होटल व्यवसाय से जुड़े थे और स्थानीय स्तर पर उनकी अच्छी पहचान थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने पुलिस टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है व्यक्तिगत रंजिश, व्यावसायिक विवाद या शराब के नशे में हुई झड़प की दिशा में भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।