Advertisment

छठ पर्व पर रांची में नहीं जाएगी बिजली, जेबीवीएनएल ने जारी किए खास निर्देश

छठ पर्व के दौरान रांची में जेबीवीएनएल ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है। सुरक्षा और सतर्कता के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा

author-image
MANISH JHA
1761320823943

रांची, वाईबीएन डेस्क : लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ को लेकर राजधानी रांची में तैयारियां तेज़ हैं। श्रद्धालुओं को निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने व्यापक प्रबंध किए हैं। निगम ने कहा है कि 27 और 28 अक्टूबर को रांची में बिजली आपूर्ति पूरी तरह सुचारु रहेगी और किसी भी इलाके में अनावश्यक कटौती नहीं की जाएगी। 

छठ पर्व को लेकर बिजली निगम सतर्क

 जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार, घाटों के आसपास और शहर के मुख्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। हर जोन में इंजीनियरों और तकनीशियनों की विशेष टीम तैनात रहेगी ताकि अचानक फॉल्ट की स्थिति में तत्काल मरम्मत हो सके। निगम ने सभी फीडर स्टेशनों और ट्रांसफॉर्मरों की पूर्व जांच पूरी कर ली है। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश

निगम ने श्रद्धालुओं और आयोजकों से बिजली से जुड़ी सावधानी बरतने की अपील की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि बसों या बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति न बैठे और उन पर ऊँची सामग्री जैसे ईख, सूप, या डाला न रखा जाए। कुल ऊँचाई 4 मीटर यानी लगभग 13 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, ताकि बिजली तारों से टकराने की संभावना न रहे। साथ ही, पंडाल और तोरण द्वार बनाते समय ओवरहेड बिजली तारों से पर्याप्त दूरी रखी जाए।

घाटों पर सतर्क रहेंगे वॉलंटियर 

जेबीवीएनएल ने जिला प्रशासन और घाट प्रबंधन समितियों से कहा है कि घाटों पर तैनात वॉलंटियर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत स्थानीय बिजली आपूर्ति केंद्र को दें।

Advertisment

24 घंटे चालू रहेगा नियंत्रण कक्ष

छठ पर्व के दौरान किसी भी तरह की बिजली समस्या से निपटने के लिए निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा। विद्युत अधीक्षण अभियंता डी.एन. साहू ने लोगों से अपील की है कि शिकायतें तुरंत दर्ज कराएं ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और किसी भी परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

रांची के सभी क्षेत्रों के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर

 अगर छठ पूजा के दौरान बिजली से जुड़ी कोई समस्या आती है, तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी: 9431135682 / 0651-2490014 विद्युत अधीक्षण अभियंता, रांची अंचल: 9431135662 कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची: 9431135613 कार्यपालक अभियंता, डोरंडा प्रमंडल: 9431135608 कार्यपालक अभियंता, न्यू कैपिटल प्रमंडल: 9431135608 कार्यपालक अभियंता, रांची पूर्वी प्रमंडल: 9431135614 कार्यपालक अभियंता, रांची पश्चिमी प्रमंडल: 9431135664 कार्यपालक अभियंता, कोकर प्रमंडल: 9431135615 कार्यपालक अभियंता, खूंटी प्रमंडल: 9431135616

जेबीवीएनएल ने की अपील 

अधिकारियों ने कहा कि छठ के दौरान सजावट या बिजली उपकरणों के उपयोग में सावधानी रखें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में खुले तार या अस्थायी कनेक्शन से बचें। निगम ने घाटों पर अस्थायी लाइटिंग के लिए सुरक्षित वायरिंग और अर्थिंग की व्यवस्था की है।

Advertisment

निर्बाध बिजली से जगमगाएगी राजधानी 

छठ पर्व के दौरान राजधानी रांची पूरी तरह रोशन रहेगी। निगम का दावा है कि हर क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। अधिकारी खुद फील्ड में रहकर बिजली आपूर्ति की निगरानी करेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Jharkhand festival
Advertisment
Advertisment