/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/1761068971028-2025-10-21-23-19-48.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क: रांची में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां इस वर्ष भी व्यापक रूप से शुरू कर दी गई हैं। रांची जिला प्रशासन की ओर से शहर के लगभग 60 घाटों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए सुरक्षित रूप से पहुंच सकें। नगर निगम ने सभी घाटों की सूची तैयार कर सफाई अभियान का शुभारंभ कर दिया है। छठ घाटों को अलग-अलग जोनों में बांटकर साफ-सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने घाटों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यदि कोई घाट खतरनाक स्थिति में पाया जाता है तो वहां रेड रिबन लगाकर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगेगी। इसके अलावा, घाटों पर मशीनों के माध्यम से सफाई की जा रही है और जल स्रोतों का निरीक्षण चिकित्सा टीम द्वारा करवाया जा रहा है ताकि कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो। नगर आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जलाशयों में गंदगी या अपशिष्ट न फैलाएं और अतिक्रमण से बचें। उन्होंने कहा कि जलाशयों की सुरक्षा और स्वच्छता में जन भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
लाइट, सड़क और सुविधाओं की व्यवस्था
छठ महापर्व में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़कों और लाइटिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम ने घाटों तक पहुँचने वाले मार्गों को दुरुस्त किया है और कई घाटों पर चेंजिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं। छठ पूजा समितियों के साथ मिलकर नगर निगम टीम लाइट और अन्य व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित कर रही है। मुख्य घाटों में हटनिया तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, चडरी तालाब, मोरहाबादी स्थित दिव्यान तालाब, तेतर टोली तालाब, भरम टोली तालाब और विद्यानगर तालाब शामिल हैं। इन सभी घाटों पर साफ-सफाई, लाइटिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। नगर निगम की पहल पर इस वर्ष 25 से अधिक जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। बड़ा तालाब में पांच, जेल तालाब में तीन, पीएचडी तालाब में दो, कडरू तालाब में तीन और करमटोली तालाब में तीन हाई मास्ट लाइट्स स्थापित की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो।
पुलिस और एनडीआरएफ की सुरक्षा तैनाती
सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात किया जाएगा। प्रमुख और खतरनाक घाटों पर एनडीआरएफ गोताखोर और नावों की व्यवस्था भी होगी। नदियों और तालाबों के आसपास ड्रॉप गेट लगाए जा रहे हैं ताकि वाहन घाटों के बहुत पास न जाएं। इस वर्ष रांची नगर निगम द्वारा कृत्रिम तालाबों का निर्माण भी किया जा रहा है। 27 और 28 अक्टूबर को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी और 500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि वे बच्चों को पानी में सुरक्षित दूरी से आगे न जाने दें और स्वयं भी सतर्क रहें। नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घाटों के आसपास की घास काटी जाए, खतरनाक जगहों की पहचान की जाए, और जलाशयों के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। सभी रास्तों को साफ किया जाए और अगर कोई कंस्ट्रक्शन मटेरियल मार्ग में पड़े तो जुर्माना वसूला जाएगा। छठ महापर्व में इस तरह की व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल मिलेगा।