Advertisment

छठ पर्व पर रांची पुलिस चौकस : शक्ति कमांडो और टाइगर जवानों की विशेष तैनाती, तीन शिफ्टों में सुरक्षा ड्यूटी

रांची में छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा योजना बनाई है। शक्ति कमांडो और टाइगर दस्ते के जवान तीन शिफ्टों में गश्त करेंगे। डायल 112 को अलर्ट मोड पर रखा गया है। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घाटों और तालाबों के आसपास पुख्ता व्यवस्था की गई है।

author-image
MANISH JHA
1761213596268

रांची, वाईबीएन डेस्क : महापर्व छठ को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए रांची पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शहर में चोरी, छेड़खानी और छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सुरक्षा योजना लागू की गई है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस बल की तैनाती शिफ्टवार की गई है, ताकि चौबीसों घंटे निगरानी बनी रहे। महिला सुरक्षा को लेकर शक्ति कमांडो की टीमों को मोर्चे पर उतारा गया है, वहीं टाइगर दस्ते के जवान बाइक पेट्रोलिंग के जरिये लगातार गश्त करेंगे। डायल 112 को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई संभव हो सके।

घरों और बाजारों पर नजर रखेंगे टाइगर जवान पुलिस

 ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि छठ पर्व के दौरान शहर के सभी इलाकों में गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। 27 और 28 अक्टूबर को जब श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए घाटों और तालाबों की ओर जाएंगे, उस समय टाइगर जवान लगातार घूम-घूम कर निगरानी रखेंगे। बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर इन जवानों की विशेष नजर रहेगी ताकि चोरी की कोई वारदात न हो। अधिकारियों के अनुसार, हर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल दस्ते को 24 घंटे सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है। भीड़भाड़ वाले बाजार, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है।

 तीन शिफ्टों में तैनात होंगे पुलिस कर्मी

 एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को तीन शिफ्टों में विभाजित किया गया है। हर शिफ्ट आठ घंटे की होगी, जिसमें टाइगर मोबाइल, थाना पेट्रोलिंग दल और पीसीआर वैन शामिल रहेंगे। शहर के चिह्नित हॉटस्पॉट्स पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात के लिए ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा सकती है।

महिलाओं की सुरक्षा को दी गई प्राथमिकता

पुलिस प्रशासन ने इस बार महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। शक्ति कमांडो को घाटों, तालाबों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास तैनात किया गया है। महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से श्रद्धालु महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। एसएसपी ने बताया कि 26 अक्टूबर को खरना और 27 अक्टूबर को शाम का अर्घ्य होने के कारण बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलेंगे। इस दौरान सभी थानों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोगों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि छठ पर्व का माहौल श्रद्धा, शांति और सुरक्षा के साथ बना रहे।

Advertisment
Police Jharkhand festival Security
Advertisment
Advertisment