Advertisment

तेज़ रफ़्तार कार ने रांची में मचाया उत्पात, आधा दर्जन लोग घायल

रांची के चुटिया इलाके में सोमवार देर रात एक नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार में कई लोगों को टक्कर मार दी। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें स्विगी डिलीवरी बॉय भी शामिल है

author-image
MANISH JHA
1763458938459

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। चुटिया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में नशे में धुत कार चालक ने कई राहगीरों को रौंद दिया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचाए गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और घटना स्थल पर भारी हंगामा होने लगा।

 तेज रफ्तार कार ने खड़े युवकों को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जेएच01एफएफ-6112 नंबर की कार बहुबाजार की ओर से चुटिया इलाके की तरफ तेजी से आ रही थी। राम मंदिर के समीप अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बातचीत कर रहे चार युवकों को जोरदार धक्का मार दिया। सभी युवकों को हाथ-पैर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही गिर पड़े। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन चालक गाड़ी नहीं रोका। बताया गया कि वह नशे की हालत में था और टक्कर के बाद मौके से भागने की कोशिश में और भी तेज गति से गाड़ी चलाने लगा।

भागते समय डिलीवरी बॉय को उड़ा दिया, अफरा-तफरी मची 

 किसी तरह बचकर भाग रहे कार चालक ने चुटिया पावर हाउस के पास एक और गंभीर हादसा कर दिया। तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे एक स्विगी डिलीवरी बॉय को सामने से इतनी जोर की टक्कर मारी कि वह सड़क किनारे दूर जा गिरा। युवक की चोटें गंभीर बताई जा रही हैं। घटना के बाद लोग आक्रोश में आ गए और मौके पर भीड़ जमा होने लगी। इस दौरान स्थानीय लोग और पीसीआर पुलिस दोनों ने मिलकर कार का पीछा किया। कई किलोमीटर दौड़-भाग करने के बाद आखिरकार महादेव मंडा के पास वाहन को रोका जा सका।

भीड़ ने चालक को पकड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया; कार जब्त

महादेव मंडा के पास कार रुकते ही गुस्साई भीड़ ने चालक को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। लोग वाहन को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने लगे। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को भीड़ से बचाकर थाने लेकर आई। चुटिया थाना प्रभारी पूनम कुजूर के अनुसार, आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है।

Advertisment
Crime Police Jharkhand accident accident incident
Advertisment
Advertisment