/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1762349769367-2025-11-05-19-06-26.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। सिटी एसपी पारस राणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एक संगठित ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो महिला ड्रग्स तस्कर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर और नगद रकम भी जब्त की है।
सूचना पर बनी स्पेशल टीम, न्यू मार्केट चौक से हुई शुरुआत
पुलिस को 4 नवंबर की रात गुप्त सूचना मिली कि सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप रांची लाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तस्कर रातू रोड के न्यू मार्केट चौक के पास अपने ग्राहकों को माल सौंपने वाले थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी राकेश रंजन ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। सिटी एसपी पारस राणा के निर्देशन में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम (SIT) गठित की गई। टीम ने रातोंरात योजना बनाकर न्यू मार्केट चौक के टेंपो स्टैंड के पास निगरानी शुरू की। कुछ समय बाद एक महिला वहां पहुंची और एक दुकान के पास संदिग्ध रूप से खड़ी हो गई। थोड़ी देर में 3-4 लोग उससे मिलने पहुंचे। पुलिस जब आगे बढ़ी तो सभी भागने लगे। पीछा कर एक महिला को मौके पर पकड़ लिया गया।
सेजल खान के पास से मिला ब्राउन शुगर, घर से और बरामदगी
गिरफ्तार महिला की पहचान सेजल खान उर्फ सहिस्ता परवीन के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पूछताछ में सेजल ने बताया कि यह माल बिहार के सासाराम से बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से लेकर आई थी। उसने बताया कि बरियातू के एदलहातू स्थित किराए के घर में और ब्राउन शुगर रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की, जहां से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और 2 लाख 65 हजार 500 रुपये नगद बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान सेजल के पिता मोहम्मद सरवर को भी गिरफ्तार किया गया, जो इसी धंधे में लिप्त थे।
पूरे परिवार का ड्रग्स कारोबार में हाथ, बहन और जीजा भी गिरफ्तार
सेजल की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उसका पूरा परिवार इस अवैध कारोबार में शामिल है। उसकी बहन मुस्कान उर्फ सगुफ्ता परवीन और जीजा मोहम्मद राजू रातू के अलकमर कॉलोनी में रहते हैं और वहीं से ब्राउन शुगर बेचते हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ने रातू स्थित घर में छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर और 11,720 रुपये नकद बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सासाराम से आता था माल, रांची में होती थी सप्लाई
पूछताछ में चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर मंगाकर रांची के हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली और मोरहाबादी जैसे इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने अब सप्लाई नेटवर्क का पूरा खाका तैयार कर लिया है और बिहार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी खेप, जांच जारी
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और युवाओं को नशे की लत में धकेल रहा था। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अभियान की शुरुआत है और जल्द ही इससे जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us