/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/1758629813208-2025-09-23-17-47-11.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : दुर्गा पूजा के अवसर पर राजधानी रांची जगमगा उठी है। शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और पूजा पंडालों को रोशन करने के लिए नगर निगम ने विशेष पहल की है।
विशेष टीमें गठित
प्रशासक के निर्देश पर विद्युत शाखा ने अभियान चलाकर खराब ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत की और नई लाइटें लगाईं। इस काम को समय पर पूरा करने के लिए 28 विशेष टीमें बनाई गईं।
पंडाल समितियों से समन्वय
टीमों ने 172 पूजा समितियों से लगातार संपर्क में रहकर उनकी जरूरतों के मुताबिक लाइटिंग की व्यवस्था की। लंबे समय से अंधेरे या ब्लैक स्पॉट वाले इलाकों में भी नई रोशनी की व्यवस्था की गई।
आंकड़े क्या कहते हैं
नगर निगम के अनुसार, शहर में कुल 1881 ट्रैफिक लाइट लगाई गई हैं। इनमें से 628 की मरम्मत की गई, जबकि 161 नई लाइटें लगाई गईं। फिलहाल 1829 ट्रैफिक लाइट पूरी तरह चालू हैं और सिर्फ 52 बंद हैं।
त्योहारों पर नजर
नगर निगम का कहना है कि उद्देश्य सिर्फ दुर्गा पूजा ही नहीं, बल्कि दीपावली और छठ जैसे आगामी त्योहारों को भी सुरक्षित और रोशन बनाना है। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं पथ-बत्ती की समस्या दिखे तो टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर सूचित करें।