/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/1759555629974-2025-10-04-10-59-31.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में इस बार दुर्गापूजा 2025 का आयोजन न सिर्फ भव्य रहा, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित भी रहा। जिला प्रशासन और स्थानीय समितियों के सामूहिक प्रयासों से शहर में हर ओर आस्था और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता तैयारी
पूरे आयोजन के दौरान पंडालों और प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी होती रही, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे। बिजली, पानी और स्वच्छता की उचित व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, ट्रैफिक नियंत्रण के विशेष इंतज़ाम से यातायात सुचारू बना रहा।
शांतिपूर्ण रहा विसर्जन, स्वच्छता पर खास ध्यान
मूर्ति विसर्जन के समय भी प्रशासन ने सख़्त सुरक्षा घेरा बनाया, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से पूरी हुई। इसके बाद विशेष सफाई अभियान चलाया गया ताकि नदी-घाट और शहर का माहौल स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बना रहे।
सामुदायिक सहयोग से बनी मिसाल
प्रशासन ने इस सफलता का श्रेय पूजा समितियों, सर्वधर्म शांति समिति, मीडिया और समाज के सहयोगियों को दिया। जिला प्रशासन ने कहा – “दुर्गापूजा हमारी एकता, समर्पण और सामुदायिक भावना की पहचान है। भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग से धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन और बेहतर होंगे।”