/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/1759037792604-2025-09-28-11-06-49.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: रांची नगर निगम दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए तीन पालियों में विशेष सफाई अभियान चला रहा है। यह अभियान 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें दिन और रात दोनों समय सफाई का कार्य किया जाएगा, जिससे मुख्य पंडाल, मार्ग और आसपास के क्षेत्र स्वच्छ रहें।
टीम गठन और संसाधन
रात्रिकालीन सफाई के लिए नगर निगम ने जमादार, जोनल सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर, एमपीएस और सफाईकर्मियों की विशेष टीम बनाई है। कुल 28 टीमों में 209 सफाईकर्मी तैनात होंगे, जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। इन टीमों के पास सफाई के लिए आवश्यक वाहन और उपकरण उपलब्ध होंगे, ताकि सफाई कार्य सुचारू रूप से हो सके।
निगरानी और प्रतिक्रिया
इस दौरान नगर निगम का 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम काम करेगा। साथ ही, क्विक रिस्पॉन्स टीम लगातार निगरानी करेगी और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेगी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल शहर को साफ रखना है, बल्कि दुर्गा पूजा के समय नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। इस योजना से त्योहार का माहौल और भी सुंदर व व्यवस्थित बनेगा। पूजा पंडाल के आसपास पूरी तरह से कैसे स्वच्छ रखें इसको लेकर टीम तैयार किया गया है