Advertisment

रांची में दुर्गा पूजा से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 5000 जवान और ड्रोन कैमरों के साथ चलाई सुरक्षा कवायद

राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत कर दिया है। रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने समीक्षा बैठक में 5000 से अधिक जवानों, अर्धसैनिक बलों, ड्रोन और CCTV कैमरों के साथ सुरक्षा योजना पर जोर दिया। संवेदनशील इलाकों में

author-image
MANISH JHA
1759030563494

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर जहां लोगों में उमंग है, वहीं प्रशासन भी सुरक्षा मोर्चे पर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने शहर में चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

समीक्षा बैठक में बनी रणनीति

 रांची एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता आईजी ने की। इसमें एसएसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर समेत तमाम डीएसपी शामिल हुए। बैठक में पंडालों की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सोशल मीडिया पर निगरानी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। 

संवेदनशील इलाकों में बढ़ी चौकसी

 आईजी ने कहा कि शहर के संवेदनशील हिस्सों को चिह्नित कर लिया गया है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए। 

5000 जवानों की तैनाती

आईजी ने बताया कि राजधानी में 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा दो कंपनी अर्धसैनिक बल भी बुलाए गए हैं। पूरे शहर की निगरानी ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए की जाएगी। *

Advertisment

आयोजकों के साथ तालमेल

 आईजी ने कहा कि पूजा समितियों को गाइडलाइन दे दी गई है। सभी आयोजकों से अपेक्षा है कि वे प्रशासन का सहयोग करें। पंडालों के पास अस्थायी कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई है। 

प्रशासन का संदेश

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना प्राथमिकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे आपसी सहयोग से त्योहार को खुशी और सौहार्द के साथ मनाएं।

Security Durga Puja 2025 Police
Advertisment
Advertisment