/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1757340121405-2025-09-08-19-32-22.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर विरोध दर्ज कराया। लगभग 300 से अधिक ठेला-खोमचा दुकानदार निगम कार्यालय पहुंचे और घेराव कर अपनी नाराज़गी जताई।
दुकानदारों का आरोप रोज़ी-रोटी पर संकट
दुकानदारों का कहना था कि निगम की कार्रवाई उनके रोजगार और परिवार की आजीविका पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस सर्वे और कानूनी प्रक्रिया के ठेले जब्त किए जा रहे हैं और अस्थायी संरचनाएं तोड़ी जा रही हैं। इससे उनका भरण-पोषण संकट में आ गया है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने हरमू, बरियातू और रिम्स क्षेत्र में लगातार अभियान चलाते हुए कई फुटपाथ दुकानों को हटाया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
दुकानदारों की मांग सर्वे और पहचान पत्र
वहीं, दुकानदारों ने आग्रह किया है कि पहले विक्रेता सर्वे पूरा किया जाए और उन्हें कानूनी पहचान पत्र दिए जाएं। उनका कहना है कि बिना पहचान के ठेले हटाना अन्यायपूर्ण है और इससे छोटे दुकानदारों की आजीविका पूरी तरह खतरे में पड़ रही है।
निगम का आश्वासन
नगर निगम अधिकारियों ने बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि सर्वे और वेंडर चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, ताकि दुकानदारों को वैध वेंडिंग जोन उपलब्ध हो सके और विवाद खत्म हो।