Advertisment

रांची में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में दुकानदारों का निगम कार्यालय घेराव

रांची में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ 300 से अधिक फुटपाथ दुकानदारों ने निगम कार्यालय का घेराव किया। दुकानदारों ने रोजी-रोटी छिनने का आरोप लगाया। निगम ने सर्वे व वेंडिंग जोन का आश्वासन दिया।

author-image
MANISH JHA
1757340121405

रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर विरोध दर्ज कराया। लगभग 300 से अधिक ठेला-खोमचा दुकानदार निगम कार्यालय पहुंचे और घेराव कर अपनी नाराज़गी जताई।

दुकानदारों का आरोप रोज़ी-रोटी पर संकट

दुकानदारों का कहना था कि निगम की कार्रवाई उनके रोजगार और परिवार की आजीविका पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस सर्वे और कानूनी प्रक्रिया के ठेले जब्त किए जा रहे हैं और अस्थायी संरचनाएं तोड़ी जा रही हैं। इससे उनका भरण-पोषण संकट में आ गया है। 

पुलिस ने संभाली स्थिति

पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने हरमू, बरियातू और रिम्स क्षेत्र में लगातार अभियान चलाते हुए कई फुटपाथ दुकानों को हटाया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

दुकानदारों की मांग सर्वे और पहचान पत्र

 वहीं, दुकानदारों ने आग्रह किया है कि पहले विक्रेता सर्वे पूरा किया जाए और उन्हें कानूनी पहचान पत्र दिए जाएं। उनका कहना है कि बिना पहचान के ठेले हटाना अन्यायपूर्ण है और इससे छोटे दुकानदारों की आजीविका पूरी तरह खतरे में पड़ रही है। 

निगम का आश्वासन

Advertisment

नगर निगम अधिकारियों ने बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि सर्वे और वेंडर चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, ताकि दुकानदारों को वैध वेंडिंग जोन उपलब्ध हो सके और विवाद खत्म हो।

Municipal council Police
Advertisment
Advertisment