/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/1763011719286-2025-11-13-10-58-54.jpg)
रांची।वाईबीएन डेस्क : दिल्ली में हुए आतंकी हमले और झारखंड स्थापना दिवस को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। बुधवार रात से ही शहर में एंटी क्राइम और ड्रंक ड्राइव चेकिंग अभियान शुरू किया गया। खास बात यह रही कि इस दौरान खुद दो आईपीएस अफसर सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते नजर आए। देर रात तक चले इस विशेष अभियान के दौरान कई जगहों पर वाहनों की सघन जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।
50 से अधिक स्थानों पर चला संयुक्त अभियान
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर बुधवार की शाम से शहर और ग्रामीण इलाकों में एक साथ 50 से ज्यादा स्थानों पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने चौक-चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर वाहनों की जांच की। डीजीपी के आदेश पर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस दौरान पुलिस ने ड्रंक ड्राइविंग के मामलों में कई लोगों पर कार्रवाई की और ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर फोकस किया।
स्थापना दिवस पर सुरक्षा कड़ी, एयरपोर्ट और स्टेशन पर निगरानी बढ़ी
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस को देखते हुए रांची में सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया, मुरी स्टेशन समेत प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है। आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत यात्रियों और सामान की सघन जांच की जा रही है।
जनता से अपील: संदिग्ध दिखे तो तुरंत दें सूचना
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। वहीं, सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि राजधानी की शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us