/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/1763007819478-2025-11-13-09-53-56.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने टिकट दरों की घोषणा कर दी है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकट ₹1200 से लेकर ₹12,000 तक में उपलब्ध होंगे। यह मुकाबला रांची के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मौका होगा, क्योंकि लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी शहर को मिली है।
₹1200 से ₹12,000 तक के टिकट, कई श्रेणियों में विभाजन
जेएससीए की ओर से जारी सूची के अनुसार, सबसे सस्ता टिकट ₹1200 का होगा, जो ईस्ट और वेस्ट हिल स्टैंड के लिए है। वहीं, सबसे महंगा टिकट प्रेसिडेंट एनक्लोजर का रहेगा, जिसकी कीमत ₹12,000 तय की गई है और इसमें हॉस्पिटैलिटी की सुविधा भी शामिल है। अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ) के लोअर टियर टिकट ₹1600 और अपर टियर ₹1300 के होंगे। विंग बी के टिकट ₹1700 से ₹2200 तक मिलेंगे, जबकि स्पाइस बॉक्स विंग सी के टिकट ₹1300 से ₹1600 तक रहेंगे। इसके अलावा, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स ₹7000, कॉरपोरेट बॉक्स ₹6000, कॉरपोरेट लाउंज ₹10,000 और एमएस धोनी पवेलियन (साउथ) के लक्जरी पार्लर का टिकट ₹7500 तय किया गया है। डोनर्स एनक्लोजर का टिकट ₹1600 में मिलेगा।
25 या 26 नवंबर से शुरू होगी टिकट बिक्री
जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि टिकट बिक्री की प्रक्रिया 25 या 26 नवंबर से शुरू होगी। टिकटें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन काउंटर से भी खरीदी जा सकेंगी। ऑफलाइन बिक्री जेएससीए स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर लंच ब्रेक के बाद शाम 4 बजे तक की जाएगी। जेएससीए परिसर को इस अवसर पर आकर्षक रूप दिया जा रहा है, ताकि दर्शकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिल सके। झारखंड स्थापना दिवस के ठीक बाद यह मुकाबला राज्यवासियों के लिए एक बड़े उत्सव जैसा माहौल लेकर आएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us