/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/1763699052649-2025-11-21-09-54-27.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला वनडे मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बनने वाला है। इस हाई–प्रोफाइल मैच को यादगार बनाने के लिए जेएससीए ने स्टेडियम से लेकर व्यवस्थाओं तक हर स्तर पर आधुनिक सुविधाओं को अपग्रेड किया है। नई प्रैक्टिस पिचें, शैडो–फ्री डिज़ाइन और उन्नत सुरक्षा इंतजाम इस मैच को खास बनाने का लक्ष्य रखते हैं।
टिकट बिक्री 21 नवंबर से ऑनलाइन, 25 नवंबर से खुलेगी खिड़की
जेएससीए सचिव सौरव तिवारी ने बताया कि मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 21 नवंबर सुबह 11 बजे से Ticketgenie ऐप पर शुरू होगी। इसके बाद 25 नवंबर से 9 बजे सुबह से 3 बजे दोपहर तक स्टेडियम परिसर में टिकट काउंटर खोले जाएंगे। कुल छह टिकट काउंटर बनाए जाएंगे, जिनमें दो काउंटर ऑनलाइन टिकट लेने वालों के लिए, एक काउंटर केवल महिलाओं के लिए, और बाकी तीन आम दर्शकों के लिए होंगे। जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में एक बार स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद दोबारा एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्टेडियम की 40 हजार की क्षमता को देखते हुए दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।
सुरक्षा कड़ी, खिलाड़ियों का रूट गोपनीय, स्टेडियम नियमों का सख्ती से पालन
इस मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन के निर्देश पर और अधिक मजबूत की गई है। खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया जाएगा, जहां उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन आम दर्शकों से संपर्क पूरी तरह नियंत्रित रहेगा। JSCA ने मीडिया के माध्यम से दर्शकों को विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि:
पानी की बोतल को छोड़कर कोई भी खाद्य पदार्थ अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
कई दर्शक छोटे बच्चों को गोद में लेकर प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, लेकिन यह बिल्कुल अनुमत नहीं होगा। टिकट पर लिखे गए विंग ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ या साउथ के अनुसार ही कतार में खड़ा होना अनिवार्य है। अक्सर लोग गलत कतार में घुसने की कोशिश करते हैं, जिससे अव्यवस्था फैलती है। इस बार ऐसे मामलों में सख्त रोक लगाई जाएगी।
टिकटों की कीमत और उपलब्धता, दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
जेएससीए अध्यक्ष ने बताया कि टिकट बिक्री हमेशा मैच से पांच दिन पहले प्रारंभ होती है। ऑनलाइन टिकट दो दिन पहले उपलब्ध हो जाते हैं, जबकि खिड़की बिक्री तय समय से शुरू होगी। टिकटों की कीमतें इस प्रकार हैं: विंग A (लोअर) – 1600 रु विंग B (अपर) – 1300 रु विंग C (अपर) – 2200 रु विंग D (लोअर) – 2000 रु स्पाइस बॉक्स – 1900 रु ईस्ट/वेस्ट हिल – 1200 रु अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टेरेस) – 2400 रु प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर (हॉस्पिटैलिटी सहित) – 12,000 रु हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 7,000 रु कॉर्पोरेट बॉक्स – 6,000 रु कॉर्पोरेट लाउंज – 10,000 रु एमएस धोनी पवेलियन (लक्जरी सीट) – 7,500 रु डोनर्स एनक्लोजर – 1600 रु 30 नवंबर को होने वाला यह मुकाबला झारखंड के क्रिकेट वातावरण में नई जान फूंकने वाला है। जेएससीए को उम्मीद है कि स्टेडियम पूरा भरा रहेगा और दर्शक एक यादगार क्रिकेट शाम का आनंद उठाएंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)