/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/1759029397514-2025-09-28-08-47-32.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची एक बार फिर बड़े खेल आयोजन का केंद्र बनने जा रहा है। खेलगांव स्थित बॉक्सिंग हॉल में 3 से 6 अक्टूबर तक इंडियन बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) का क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित होगा। इस दौरान देशभर से आए युवा बॉक्सर रिंग में अपनी ताकत और कौशल दिखाएंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन
यह प्रतियोगिता इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन और झारखंड एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगी। ईस्ट इंडिया टाइटल 2025 के अंतर्गत झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस क्वालिफिकेशन के जरिए चयनित प्रतिभागियों को महाराष्ट्र में होने वाली मुख्य लीग में शामिल होने का मौका मिलेगा।
बॉक्सरों के लिए बड़ा अवसर
बॉक्सिंग जगत के जानकार मानते हैं कि यह आयोजन पूर्वी भारत में खेल को नई पहचान देगा। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिकेट की तरह लीग फॉर्मेट खिलाड़ियों को बड़ा मंच देता है। खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों से आने वाले बॉक्सर को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
तैयारी और उम्मीदें
खेलगांव का बॉक्सिंग हॉल प्रतियोगिता के लिए सजाया जा रहा है। समिति ने बताया कि पारदर्शिता और तकनीकी मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन के पदाधिकारी राकेश ठाकरान ने कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होगा। स्थानीय खेल प्रेमियों में आयोजन को लेकर उत्साह है। झारखंड के कई युवा बॉक्सर पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अब आईबीएल उनके लिए सुनहरा अवसर बन सकता है। चार दिनों तक चलने वाला यह आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों के करियर को नई दिशा देगा बल्कि बॉक्सिंग को क्रिकेट जैसी लोकप्रियता दिलाने का प्रयास भी होगा।