Advertisment

रांची में ISIS आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बनाने की साजिश नाकाम

रांची के लोअर बाजार स्थित तबारक लॉज से ISIS के संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान से संपर्क में रहकर वह IED बनाने की साजिश रच रहा था। कमरे से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

author-image
MANISH JHA
1757575800005

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस्लामिक स्टेट (ISIS) के संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने 10 सितंबर को लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित तबारक लॉज में छापेमारी कर उसे पकड़ा। इस दौरान उसके कमरे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई। 

पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से संपर्क

जांच एजेंसियों के मुताबिक अशहर दानिश पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के लगातार संपर्क में था और भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। वह संगठन में ‘समन्वयक’ के तौर पर सक्रिय था और कमरे में खतरनाक केमिकल की मदद से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने की तैयारी कर रहा था।

कमरे से बरामद खतरनाक केमिकल

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दानिश के कमरे से कॉपर शीट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, सोडियम बाइकार्बोनेट, पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग्स, बीकर सेट, वेट मशीन, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क बरामद किया। इससे साफ है कि वह बड़े पैमाने पर विस्फोटक तैयार करने की योजना बना रहा था। 

बोकारो का रहने वाला है दानिश

पुलिस जांच में पता चला है कि अशहर दानिश झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है। उसने लॉज में रुकने के लिए अपना आधार कार्ड जमा कराया था, जिसमें पिता का नाम मजरुल हसन दर्ज है।

पहले भी रांची से हुई है आतंकी गिरफ्तारी

Advertisment

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रांची के चान्हो क्षेत्र से कई आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। इनमें रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद भी शामिल था। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया था कि वे रांची में ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना बना रहे थे। यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिसने देश में संभावित बड़े हमले की साजिश को विफल कर दिया।

Jharkhand delhi police
Advertisment
Advertisment