Advertisment

रांची से आईएसआईएस से जुड़ा, आतंकी अशहर दानिश गिरफ्तार

रांची के लोअर बाजार इलाके से आईएसआईएस से जुड़ा आतंकी अशहर दानिश गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में हथियार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। एजेंसियां आतंकी से पूछताछ कर नेटवर्क की पड़ताल कर हैं।

author-image
MANISH JHA
1757480669484

रांची वाईबीएन डेस्क : । राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज से आईएसआईएस से जुड़ा आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले कई दिनों से इस लॉज में ठिकाना बनाकर रह रहा था। गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश झारखंड के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से आईएसआईएस संगठन से जुड़ा हुआ था और हथियार के साथ लॉज में छिपकर रह रहा था। 

गुप्त सूचना पर संयुक्त कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को इस आतंकी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद झारखंड एटीएस के साथ समन्वय कर संयुक्त छापेमारी की गई और आरोपी को दबोच लिया गया। 

हथियार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

छापेमारी के दौरान एजेंसियों ने लॉज से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और हथियार भी जब्त किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश की योजना बना रहा था। 

पूछताछ में कई खुलासों की उम्मीद

गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की टीम आतंकी से लगातार पूछताछ कर रही है। एजेंसियां उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी गयी है 

Advertisment
Crime delhi police Jharkhand
Advertisment
Advertisment