Advertisment

कांके रोड में उबाल: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

रांची के कांके रोड में शनिवार रात चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में रविवार को लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कांके विधायक सुरेंद्र बैठा मौके पर पहुंचे और जनता को शांत कराया।

author-image
MANISH JHA
1760864760072

रांची, वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची के कांके रोड इलाके में शनिवार की देर रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके का माहौल गर्मा दिया है। चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या के विरोध में रविवार सुबह सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने कांके रोड को घंटों तक जाम रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

हत्या की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से भी लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने रांची-पिठोरिया मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती। लोगों का आरोप था कि इलाके में अवैध वसूली और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन थाना स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस “सिर्फ कलेक्शन में व्यस्त रहती है, जनता की सुरक्षा किसी को परवाह नहीं।” करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ तब तक डटी रही जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिला।

विधायक पहुंचे मौके पर, 24 घंटे में गिरफ्तारी का भरोसा

स्थिति को बिगड़ते देख कांके विधायक सुरेंद्र बैठा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। आखिरकार पुलिस की ओर से यह भरोसा दिया गया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विधायक ने भी जनता से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि “सरकार इस मामले में सख्त है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धीरे-धीरे सड़क खाली की और यातायात बहाल हो गया।

 बिरयानी विवाद से शुरू हुई थी जानलेवा घटना

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वारदात एक मामूली विवाद से शुरू हुई थी। शनिवार की रात कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन गलती से उन्हें नॉनवेज बिरयानी परोस दी गई। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली। आरोप है कि गुस्से में आए ग्राहकों में से एक ने विजय नाग पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद विजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

इलाके में बढ़ी सुरक्षा, जांच में जुटी पुलिस

हत्या के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपराधियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे। फिलहाल, कांके रोड पर हालात सामान्य हो चुके हैं लेकिन इलाके में तनाव का माहौल अभी भी बना हुआ है।

murder biryani Police Crime
Advertisment
Advertisment