/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/1758255089041-2025-09-19-09-44-00.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : मुंबई की एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और निजी तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने वाले युवक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नदीम को लालपुर इलाके के एक स्पा सेंटर से पकड़ा गया।
स्पा सेंटर से दबोचा गया आरोपी
कोतवाली और महिला थाना की संयुक्त टीम ने आरोपी नदीम को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह लालपुर स्थित एक स्पा सेंटर में काम कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पीड़िता की लिखित शिकायत और जीरो एफआईआर के आधार पर की गई।
दोस्ती से शुरू हुई वारदात
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात नदीम से मुंबई में नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान नदीम ने युवती की कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं।
ब्लैकमेल कर करता था शोषण
पुलिस के अनुसार, इन्हीं तस्वीरों के आधार पर आरोपी युवती को लगातार धमकाता और उसका यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी पर जोर दिया तो नदीम अचानक मुंबई छोड़कर रांची भाग आया। यहां वह स्पा सेंटर में काम करने लगा और पीड़िता पर भी वहां काम करने का दबाव डालने लगा।
पीड़िता की हिम्मत से हुआ खुलासा
नदीम के मना करने के बाद युवती खुद रांची पहुंची और कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि आरोपी मूल रूप से झारखंड के गोमिया का रहने वाला है और फिलहाल रांची में रह रहा था। मामले में अनुसंधान जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।