/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/1758440303276-2025-09-21-13-08-39.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क । लालपुर थाना क्षेत्र के एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में राँची पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर यह कार्रवाई तेज़ी से की गई।
गिरोह का नेटवर्क और गिरफ्तारी
पुलिस ने मो मुर्शीद, नेयाज अली और रोजी परवीन को कोलकाता से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि गैंगस्टर प्रिंस खान दुबई से राँची और अन्य ज़िलों के व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांग रहा था। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें हिरासत में लिया।
जब्त सोना
गिरफ्तार किए गए सदस्यों के कब्जे से लगभग 400 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोना रंगदारी की रकम का हिस्सा था और आगे और भी संपत्ति की जांच की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और संदेश
एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क है और इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह गिरफ्तारी राँची पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का उदाहरण है। पुलिस ने बताया कि सभी प्रमुख सदस्यों की हिरासत में होने के कारण गिरोह का नेटवर्क कमजोर पड़ गया है और आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।