/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1762181951156-2025-11-03-20-29-25.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : रांची पुलिस ने नीरज साहू गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खलारी थाना क्षेत्र के पवन लोहरा और लातेहार जिले के राम विजय लोहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से नीरज साहू गैंग के दो पर्चे और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
व्हाट्सएप और कॉल से मांग रहे थे पांच लाख की रंगदारी
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप संदेश और कॉल के जरिए किसी व्यक्ति से नीरज साहू गैंग का सदस्य बनकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। आवेदक के घर पर गैंग के नाम से एक पर्चा भी चिपकाया गया था। सूचना मिलते ही खलारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी खलारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन हुआ।
छापेमारी में मिली सफलता, गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातार छापेमारी की। इस दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। राम विजय लोहरा के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ, जबकि पवन लोहरा की निशानदेही पर सुभाष नगर के जंगली कॉलेज के पास से गैंग का पर्चा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गैंग के नाम पर कई व्यवसायियों को धमकी देकर रुपये वसूलने की कोशिश की थी।
पहले थे जेजेएमपी के सदस्य, अब बनाया नया गिरोह
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे पहले जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के सक्रिय सदस्य थे। हाल के महीनों में पुलिस की कार्रवाई के दौरान संगठन के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने नया गैंग बना लिया। उन्होंने खुद को नीरज साहू गैंग का सदस्य बताकर कोयला व्यवसायियों और भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगनी शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि गैंग के बाकी सदस्यों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राम विजय लोहरा का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ हेरहंज थाना में एक पुराना मामला दर्ज है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us