/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/1758525865057-2025-09-22-12-54-42.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क । राजधानी रांची में एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बीते देर रात तक ब्लैक शीशे लगे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन चेकिंग की गई और मोटर वाहन अधिनियम के तहत 32 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
अभियान का उद्देश्य
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और नियमों का पालन कराना है। ब्लैक शीशे वाले वाहन न केवल ड्राइविंग के लिए खतरा हैं, बल्कि सामान्य जनता के लिए भी परेशानी का कारण बन सकते हैं। साथ ही, मॉडिफ़ाइड साइलेंसर और साइलेंसर रहित बाइक का उपयोग शोर pollution और सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है।
जनता से अपील
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहन में ब्लैक फ़िल्म का उपयोग न करें और मॉडिफ़ाइड साइलेंसर या साइलेंसर रहित वाहन न चलाएं। पुलिस ने चेतावनी दी कि पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई और भविष्य की योजना
अभियान के दौरान 32 वाहनों को चिन्हित किया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसका मकसद सड़क सुरक्षा बढ़ाना और नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है।