/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1760076454301-2025-10-10-11-37-53.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची के रातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के सदस्यों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगांव, खलारी और रातू थाना सीमा के पास गिरोह सक्रिय है और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर रांची ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के निर्देशन में चार थानों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।
जवाबी फायरिंग में दो अपराधी घायल, चार गिरफ्तार
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और गोलीबारी में दो अपराधी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए उन्हें हिरासत में लिया, जबकि दो अन्य अपराधियों को खेतों की ओर भागते समय दबोच लिया गया। मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी राहुल दुबे गिरोह से जुड़े हैं।
हथियार बरामद, कोयला कारोबार पर वर्चस्व के लिए मुठभेड़
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आठ पिस्टल, कई मैगजीन और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और बरामद हथियारों की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमन साहू के एनकाउंटर के बाद राहुल दुबे ने गिरोह की कमान संभाली थी। गिरोह को कोयला कारोबार से वसूली बंद होने के कारण पुनः सक्रिय करने के लिए बैठक कर रहा था, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।