/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/1760323093882-2025-10-13-08-08-49.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची में सोमवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। यह घटना तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग गांव में हुई, जहां पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और सुजीत सिन्हा गिरोह के तीन अपराधियों को दबोच लिया। इस दौरान आफताब नामक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली।
पुलिस को मिली थी बड़ी वारदात की सूचना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी को देर रात सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसके बाद तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई और इलाके में वाहन जांच अभियान शुरू हुआ। जांच के दौरान पुलिस ने सोनू नामक अपराधी को पकड़ा, जिसने पूछताछ में बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य बालसिरिंग में शराब पार्टी कर रहे हैं।
आफताब घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
सोनू की निशानदेही पर पुलिस जब बालसिरिंग पहुंची, तो अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आफताब नामक अपराधी के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस, हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।