/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/1762673073694-2025-11-09-12-54-55.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड राज्य स्थापना दिवस और झारखंड उच्च न्यायालय की सिल्वर जुबिली समारोह को लेकर राजधानी रांची में पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने इसके संबंध में आदेश जारी किया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बढ़ाई गई सख्ती
राजधानी में 11 से 16 नवंबर तक विशेष सतर्कता बरती जाएगी। झारखंड स्थापना दिवस और हाईकोर्ट की सिल्वर जुबिली के दौरान बड़ी संख्या में वीआईपी और आमजन की उपस्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और हर थाना क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जा रही है।
एसएसपी ने जारी किया निर्देश, छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द
जारी आदेश के अनुसार सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की छुट्टियां 16 नवंबर तक रद्द रहेंगी। केवल विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी। जो कर्मचारी पहले से स्वीकृत अवकाश पर हैं, उन्हें भी दोबारा अनुमति प्राप्त करनी होगी। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी कर्मियों को 10 नवंबर तक रिपोर्ट करने का निर्देश
एसएसपी ने सभी थाना, ओपी, शाखा प्रभारी और संबंधित डीएसपी को निर्देश दिया है कि छुट्टी पर गए सभी पुलिसकर्मी 10 नवंबर तक अपनी ड्यूटी पर लौट आएं। हर थाना प्रभारी को इस संबंध में प्रतिवेदन देने का भी आदेश दिया गया है। उद्देश्य यह है कि स्थापना दिवस समारोह के दौरान राजधानी में पूरी पुलिस फोर्स सक्रिय और तैनात रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us