/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/police-acttion-dankan-drive-2025-11-21-07-55-59.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची शहर और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार देर रात पुलिस ने अड्डेबाजी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए उतारा गया। रात भर चले इस अभियान में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 203 व्यक्तियों को पकड़ा और कई संदिग्ध जगहों पर भ्रमण कर भीड़ को हटाया।
शहर से गांव तक एक साथ अभियान
अड्डेबाजी और बेवजह भीड़ लगाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद जिले भर में एकसाथ कार्रवाई की योजना बनाई गई। नामकुम, कांके, बिरसा चौक, हरमू, विद्यानगर, लालपुर, बिरला मैदान, नरकोपी सहित 70 से अधिक लोकेशनों पर पुलिस टीमों ने चेकिंग की। कई स्थानों पर युवक बिना वजह देर रात सड़क किनारे या मैदानों में जुटे पाए गए, जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर हटाया। कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए व्यक्तियों पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
203 लोग पकड़े गए, कई को दी गई सख्त चेतावनी
अभियान के दौरान पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा थे, जो बिना कारण टोली बनाकर बैठे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ व्यक्तियों को सिर्फ चेतावनी देकर जाने दिया गया, ताकि वे दोबारा ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों। वहीं, जिनके खिलाफ आपराधिक गतिविधियों या उपद्रव फैलाने की आशंका मिली, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस टीम ने देर रात तक पेट्रोलिंग कर भीड़ को हटाया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
अपराध नियंत्रण के लिए अड्डेबाजी पर सख्ती जरूरी: पुलिस
रांची पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे निडर होकर ऐसे स्थानों की जानकारी दें, जहां लोग देर रात अनावश्यक रूप से भीड़ लगाते हों। पुलिस का कहना है कि अक्सर इन अड्डों पर बैठे लोग नशे का सेवन करते हैं और कई बार छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं की योजना भी इसी दौरान बनाते हैं। ऐसे में अड्डेबाजी पर रोक लगाना अपराध पर नियंत्रण का एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जाएगी। Police | Crime | Jharkhand
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)