/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/1760414071995-2025-10-14-09-24-48.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जिले के विभिन्न थाना और ओपी में तैनात अधिकारियों के पदस्थापन में फेरबदल करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। रांची के एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारी और ओपी इंचार्ज का स्थानांतरण किया गया है। यह तबादला व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और त्योहारों के मौसम में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
मांडर, पिठोरिया से लेकर लापुंग तक बदले प्रभारी
नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित सतीश कुमार-01 को पिठोरिया थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत को तुपुदाना ओपी की जिम्मेदारी दी गई है। कांके थाना में कार्यरत टिंकु रजक को चान्हो थाना भेजा गया है, और मनोज करमाली को मांडर थाना की कमान सौंपी गई है। पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार को खरसीदाग ओपी, जबकि नवीन शर्मा को बुढ़मू थाना प्रभारी बनाया गया है। गोविंद कुमार को लापुंग थाना और सुजीत कुमार उरांव को बेड़ो थाना का प्रभार दिया गया है। नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, कई अनुभवी हुए तबादले शुभम कुमार को ठाकुरगांव थाना, सत्यप्रकाश उपाध्याय को दलादली टीओपी, सुनील कुमार गौड़ को खादगढ़ा टीओपी और रंजीत कुमार को पंडरा यातायात थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। दुलाल महतो को मोरहाबादी टीओपी, फैज रब्बानी को पंडरा ओपी, और गौतम कुमार रजवार को अनगड़ा थाना भेजा गया है। राहुल कुमार मेहता को मुरी ओपी, जबकि संजीव कुमार-01 को बरियातु थाना प्रभारी का दायित्व दिया गया है। इस सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है। अभय कुमार-01 और दीवाकर कुमार को सदर थाना में पदस्थापित किया गया है। गगन कुमार ठाकुर को अभियोजन कोषांग, चंदन कुमार गुप्ता को अरगोड़ा थाना, राहुल को सुखदेवनगर थाना, भवेश कुमार को चुटिया थाना, रितेश कुमार महतो को डोरंडा थाना, अभिषेक कुमार-02 को लोअर बाजार थाना, देवप्रताप प्रधान को हिंदपीढ़ी थाना, और हिरालाल साह को धुर्वा थाना भेजा गया है।
त्योहारी सीजन में पुलिस व्यवस्था को चुस्त रखने की तैयारी
रांची पुलिस के इस व्यापक फेरबदल को आने वाले दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इन तबादलों से जिले में प्रशासनिक संतुलन और कानून व्यवस्था की निगरानी और बेहतर होगी। पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य है कि नई तैनाती के बाद सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, और सामाजिक समरसता बनाए रखने की दिशा में सख्ती से काम करें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह फेरबदल रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन जिन इलाकों में हाल के महीनों में अपराध या विवाद की घटनाएं बढ़ी थीं, वहां विशेष ध्यान दिया गया है।