Advertisment

कलम के सिपाही का मैदान में भी जौहर : मंत्री सुदिव्य कुमार

जी 👍 यहाँ आपकी खबर का 150–170 शब्दों का सारांश (Summary) तैयार किया गया है: --- 📝 Summary रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल बुधवार को रोमांचक अंदाज में खेला गया। सीसीएल प्रायोजित इस प्रतियोगिता में बेतला की टीम

author-image
MANISH JHA
1758116055121

रांची वाईबीएन डेस्क । पत्रकारों की पहचान आमतौर पर कलम और माइक से होती है, लेकिन बुधवार को खेल के मैदान में भी उनका जौहर देखने को मिला। झारखंड के खेलकूद एवं युवा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा, “कलम के सिपाही खेल के मैदान में भी कमाल कर रहे हैं, यह देखकर खुशी होती है।” वे रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

बेतला बनी चैंपियन टीम

सीसीएल के प्रायोजन और पानासिया सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस रोमांचक फाइनल मैच में बेतला ने राजमहल को 2-0 से हराया। पहला हाफ गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे हाफ में बेतला ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से नूतन तिर्की और शंकर ठाकुर ने गोल कर निर्णायक बढ़त दिलाई। 

खिलाड़ियों को मिला सम्मान

 फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए शंकर ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं, नूतन तिर्की को मैन ऑफ द सीरीज और गोल्डन बूट, प्रमोद सिंह को बेस्ट गोलकीपर, और मोनू कुमार को बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार दिया गया। फाइनलिस्ट टीमों को ट्रैकसूट और सभी खिलाड़ियों को हेलमेट भेंट किए गए।

आयोजन की सराहना

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि रांची प्रेस क्लब का यह शानदार आयोजन पत्रकारों में खेल भावना को प्रोत्साहित करता है। 

आयोजन समिति का योगदान

Advertisment

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, संयुक्त सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह और कार्यकारी सदस्य राजू प्रसाद, आलोक सिन्हा, संजय सुमन, आरजे अरविंद, मोनू कुमार, सौरभ शुक्ला, अंजनी कुमार, चंदन भट्टाचार्य व विजय मिश्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

sports
Advertisment
Advertisment