/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1760100386145-2025-10-10-18-16-39.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ रातु-बुढ़मू मार्ग पर होचर कोकरे टांड़ के पास हुई। पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर जब अपराधियों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गैंग के दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि दो अन्य अपराधी पकड़े गए।
खलारी में बड़ी घटना की तैयारी थी, पुलिस ने पहले ही रोका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य खलारी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक स्पेशल ऑपरेशन टीम का गठन किया और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। सुबह करीब 6 बजे के आसपास पुलिस जैसे ही होचर कोकरे टांड़ के समीप पहुंची, अपराधियों ने पुलिस बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे गैंग के दो सदस्य घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
चार अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों साजन अंसारी, अमित गुप्ता, आतिश दास और देवानंद दास को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, साजन अंसारी के खिलाफ 12, आतिश दास के खिलाफ 13, अमित गुप्ता के खिलाफ 4 और देवानंद दास के खिलाफ 1 आपराधिक मामला दर्ज है। ये अपराधी लंबे समय से लूट, हत्या और रंगदारी जैसे मामलों में सक्रिय थे और झारखंड तथा बिहार के कई जिलों में इनकी गतिविधियाँ फैली हुई थीं।
आठ पिस्टल और कई कारतूस बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने आठ देशी पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और गिरोह की गतिविधियों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के कुछ और सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई राज्य में संगठित अपराध के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की योजना खलारी में व्यवसायियों को निशाना बनाकर लूट की थी, जिसे समय रहते रोक लिया गया।
इलाके में बढ़ी चौकसी, अन्य गैंग पर भी निगरानी
मुठभेड़ के बाद रातु और बुढ़मू इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े फाइनेंसर और सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है।