/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1760066991013-2025-10-10-09-00-20.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना होचर चोचरटाड़ इलाके की बताई जा रही है, जहां राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।
गोली लगने से घायल दो अपराधी गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग से जुड़े हैं।
हवलदार पर फायरिंग केस में शामिल था साजन अंसारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायल अपराधी साजन अंसारी खलारी थाना क्षेत्र में हवलदार पर फायरिंग की घटना में शामिल था। वहीं, अमित गुप्ता पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटनास्थल से दो अन्य अपराधियों को भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर आधा दर्जन पिस्टल बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी ने की घटना की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अपराधी इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से आए थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा अपराध टल गया। एसपी ने कहा, "अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, लेकिन हमारी टीम ने बहादुरी से जवाब दिया और दो बदमाशों को घायल अवस्था में पकड़ लिया।"
इलाके में बढ़ी सुरक्षा, जांच जारी
घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि अपराधी किस उद्देश्य से इलाके में जुटे थे। फिलहाल पुलिस राहुल दुबे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।