/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/1759378724068-2025-10-02-09-49-12.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: विजयादशमी पर राजधानी रांची का माहौल एक बार फिर उत्साह और उमंग से भर जाएगा। मोरहाबादी और अरगोड़ा मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू किया है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर रूट डायवर्जन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन देखने दोनों मैदान पहुंचेंगे। उनके आने और जाने के समय अरगोड़ा चौक और मोरहाबादी चौक के 50 मीटर दायरे में वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था मुख्यमंत्री के कारकेड को सुचारु रूप से निकालने के लिए की गई है।
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सुविधा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोनों मैदानों के पास कई स्थानों पर पार्किंग तय की गई है। अरगोड़ा मैदान आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियां आसपास के निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी करेंगे। मोरहाबादी मैदान आने वाले श्रद्धालु टीआरआई (TRI) बापू वाटिका हॉकी स्टेडियम वीवीआईपी मोरहाबादी मैदान के सामने
बड़े और छोटे वाहनों पर रोक
दशमी के दिन बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं छोटे निजी वाहनों के लिए मेन रोड शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
पूजा की पुरानी व्यवस्था भी जारी
दुर्गा पूजा के लिए बनाई गई ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तरह ही लागू रहेगी। केवल रावण दहन के दिन विशेष ट्रैफिक नियम लागू होंगे।