Advertisment

रांची में रिसॉर्ट में फायरिंग कांड, पुलिस ने दिखाई सख्ती

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित द एवेन्यू रिसॉर्ट में मंगलवार रात पार्टी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हुई। घटना में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के पति बजरंग महतो और उनके साथियों पर हथियार लहराकर गोलियां चलाने का आरोप है। सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन

author-image
MANISH JHA
1759477098074

रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित द एवेन्यू रिसॉर्ट में मंगलवार देर रात हुई अंधाधुंध फायरिंग ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के पति बजरंग महतो समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जश्न की रात बनी दहशत का कारण

मंगलवार को बजरंग महतो अपने कुछ दोस्तों के साथ रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे थे। देर रात अचानक शराब और संगीत के बीच गोलियों की आवाज गूंजने लगी। बताया गया कि आरोपियों ने तीन अलग-अलग हथियारों से कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई। किसी चश्मदीद ने तुरंत इसकी सूचना रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को दी।

पुलिस का त्वरित छापा और जांच

जैसे ही खबर मिली, एसएसपी ने नगड़ी थाना प्रभारी और दलादिली ओपी प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस टीम तुरंत रिसॉर्ट पर पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई। वीडियो में बजरंग महतो और उनके साथी बंदूक और पिस्तौल लहराते हुए लगातार गोलियां चलाते नजर आए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह फायरिंग ताकत और वर्चस्व दिखाने की नीयत से की गई थी।

हथियार और कारतूस बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और दो बंदूकें जब्त कीं। इसके अलावा 7.65 एमएम के चार खोखे और 12 बोर कारतूस का प्लास्टिक हिस्सा भी मिला। इन सबूतों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने साफ किया कि शहर में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Advertisment

कड़े संदेश के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी

 गुरुवार को पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में असामाजिक तत्वों पर सख्ती जारी रहेगी। इस कार्रवाई से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून तोड़ने और आम जनता में भय फैलाने की कोशिश करने वालों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Jharkhand Police Crime
Advertisment
Advertisment