Advertisment

सैनिक बाजार में बनेगा आधुनिक ट्विन टावर मॉल, मिलेगी शॉपिंग और मल्टीप्लेक्स की सुविधा

रांची के सैनिक बाजार में जल्द ही 11 मंजिला ट्विन टावर वाला भव्य मॉल बनेगा। यह प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर तैयार होगा, जिसमें सरकार का कोई खर्च नहीं होगा। मॉल में 6 मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, फूड कोर्ट, शॉपिंग पोडियम और 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा

author-image
MANISH JHA
1758857887972

रांची वाईबीएन डेस्क । राजधानी रांची के सैनिक बाजार में जल्द ही एक अत्याधुनिक और आकर्षक मॉल का निर्माण होने वाला है। नगर विकास एवं आवास विभाग की पहल पर यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में पूरी की जाएगी। गुरुवार को विभागीय कार्यालय में परामर्शी एजेंसी मास एंड वायड ने इसका डिज़ाइन प्रस्तुत किया, जिसे मामूली संशोधन के बाद जल्द ही अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है। 

सरकार पर नहीं होगा खर्च, दुकानदारों को मिलेगा प्राथमिकता

 इस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की कोई वित्तीय भागीदारी नहीं होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पहले से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को विस्थापित नहीं किया जाएगा। मॉल बनने के बाद सबसे पहले योग्य दुकानदारों को प्राथमिकता देते हुए शिफ्ट किया जाएगा। इससे स्थानीय कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और आधुनिक ढांचे में व्यापार करने का अवसर मिलेगा। 

ट्विन टावर और मल्टीप्लेक्स से बढ़ेगी शान

मॉल के डिज़ाइन के अनुसार, यहां आगे और पीछे दो भवन बनाए जाएंगे। इसका मुख्य आकर्षण होगा 11 मंजिला ट्विन टावर, जो लगभग 9 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनेगा। इसमें से 6 लाख वर्ग फीट बिल्डअप एरिया ऑफिस और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के लिए रहेगा। दो बेसमेंट (करीब 3 लाख वर्ग फीट) में 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।शॉपिंग, फूड कोर्ट और गेमिंग जोन की सुविधा लोअर ग्राउंड फ्लोर पर शॉप  hemant soren | cm | Jharkhand 

Jharkhand cm hemant soren
Advertisment
Advertisment