Advertisment

रांची के नए एसएसपी राकेश रंजन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार भेंट

रांची के नए एसएसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सिटी एसपी पारस राणा और ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह भी मौजूद रहे। राकेश रंजन पहले चाईबासा एसपी थे और 19 सितंबर को हुए आईपीएस

author-image
MANISH JHA
1758640513023

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सिटी एसपी पारस राणा और ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह भी मौजूद रहे। यह मुलाकात पूरी तरह शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई। 

नई जिम्मेदारी के बाद पहली मुलाकात

रांची के नए एसएसपी के रूप में पदभार संभालने के बाद यह राकेश रंजन की मुख्यमंत्री से पहली औपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अपनी प्राथमिक योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भी राजधानी की कानून-व्यवस्था को और बेहतर करने तथा आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

चाईबासा से रांची की कमान तक

मालूम हो कि राकेश रंजन इससे पहले चाईबासा एसपी के पद पर कार्यरत थे। बीते 19 सितंबर को राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। इसी क्रम में राकेश रंजन को राजधानी रांची का नया एसएसपी नियुक्त किया गया।

बेहतर कानून-व्यवस्था की उम्मीद

मुलाकात के दौरान नए एसएसपी ने आश्वस्त किया कि राजधानी की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम करेगी। साथ ही, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष पहल की जाएगी।

Advertisment
Jharkhand cm hemant soren
Advertisment
Advertisment