Advertisment

अवैध वसूली में फंसे पुलिसकर्मी, एसएसपी बोले कानून तोड़ने वालों को नहीं मिलेगी छूट

रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने लोअर बाजार थाना में तैनात एक एएसआई, एक हवलदार और एक सिपाही को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई। एसएसपी ने पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है

author-image
MANISH JHA
1760722522466

रांची, वाईबीएन डेस्क: रांची पुलिस में अनुशासनहीनता और अवैध वसूली के आरोपों पर एसएसपी राकेश रंजन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को उन्होंने लोअर बाजार थाना में तैनात तीन पुलिस कर्मियों एक एएसआई, एक हवलदार और एक सिपाही—को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अवैध वसूली के आरोप में तीनों निलंबित

सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों इन पुलिसकर्मियों पर क्षेत्र में अवैध रूप से वसूली करने के आरोप लगे थे। शिकायतों की पुष्टि के बाद एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर उन्होंने तुरंत तीनों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। एसएसपी ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि “पुलिस की वर्दी सम्मान की प्रतीक है, उसका दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

एसएसपी की सख्त चेतावनी कानून से ऊपर कोई नहीं

कार्रवाई के बाद एसएसपी राकेश रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जनता से सम्मानजनक व्यवहार करें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि में शामिल न हों। एसएसपी ने कहा, “जो भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से भटकेगा या वसूली करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।”

जनता ने कार्रवाई का स्वागत किया

इस कदम के बाद रांची पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कई थानों में अब पुलिसकर्मी अपने कामकाज को लेकर सतर्क हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने एसएसपी की इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसी सख्ती से पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जनता का भरोसा दोनों बढ़ेंगे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा गलत व्यवहार या वसूली की जानकारी मिले, तो तुरंत एसएसपी कार्यालय को सूचित करें।

Advertisment
Jharkhand Crime Police suspend
Advertisment
Advertisment