/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/minister-2025-11-16-19-31-25.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल देखी जा रही है। हेमंत सोरेन कैबिनेट में बदलाव की चर्चाओं के बीच आरजेडी कोटे के मंत्री की छुट्टी की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि सरकार की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ा फैसला संभव है।
गठबंधन के समीकरण बदले, बढ़ी राजनीतिक दूरी
महागठबंधन के भीतर हाल के दिनों में कई मुद्दों को लेकर मतभेद सामने आए हैं। बिहार में सीट शेयरिंग और राजनीतिक रणनीतियों को लेकर आरजेडी और जेएमएम के बीच तनाव का असर अब झारखंड की राजनीति पर भी पड़ता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन इस पूरे घटनाक्रम से असंतुष्ट हैं और कैबिनेट में बदलाव के जरिए संदेश देना चाहते हैं। .
प्रदर्शन और विभागीय कामकाज पर उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, सिर्फ राजनीतिक कारण ही नहीं, बल्कि विभागीय प्रदर्शन को लेकर भी मुख्यमंत्री नाराज़ बताए जा रहे हैं। कुछ विभागों के कामकाज की धीमी रफ्तार को लेकर कई बार समीक्षा बैठक में असंतोष जताया गया है। ऐसे में आरजेडी कोटे से शामिल मंत्री पर कार्रवाई की संभावना और मजबूत हो गई है। यदि ऐसा होता है, तो कैबिनेट की संख्या 11 से घटकर 10 रह जाएगी। .
महागठबंधन में अस्थिरता या रणनीतिक बदलाव?
कांग्रेस और जेएमएम के कई नेताओं का कहना है कि महागठबंधन पूरी तरह स्थिर है और कोई बड़ा संकट नहीं है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मुख्यमंत्री आगामी राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए कैबिनेट में ताज़गी लाना चाहते हैं। यह कदम प्रशासनिक मजबूती के साथ-साथ गठबंधन को संदेश देने के लिए भी देखा जा सकता है। फिलहाल, यह पूरा मुद्दा अटकलों पर टिका है। हर कोई हेमंत सोरेन के अगले कदम का इंतजार कर रहा है, जो राज्य की राजनीति की दिशा तय कर सकता है।
मंत्री संजय यादव का बयान
अगर सुप्रियो भट्टाचर्या ने कहा तो कुछ सोच समझ कर ही कहा है. हमारी पार्टी किया हम भी तैयार है. उनको समीक्षा करनी चाहिए..
वही राजद के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा राजद किसी दल से घबराती नहीं, हमलोग संघर्ष करने वाले है और आगे भी संघर्ष करेंगे जेएमएम का अपना अधिकार है वो समीक्षा करे.
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us