/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/1762252626218-2025-11-04-16-07-38.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: रांची रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल आरपीएफ के एक कर्मी की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संजय भगत ने अदम्य साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए एक महिला यात्री को चलती ट्रेन से गिरने से बचा लिया। यह घटना सोमवार शाम रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुई।
ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गई महिला, RPF जवान ने बचाया
जानकारी के अनुसार, खड़गपुर-रांची मेमू ट्रेन (संख्या 18086) निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हो रही थी। तभी एक महिला यात्री ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए अचानक असंतुलित हो गई और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप में फंसने लगी। उसी क्षण प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF कांस्टेबल संजय भगत ने तेजी से दौड़कर महिला को पकड़ा और पूरी ताकत लगाकर उसे खींच लिया। उनकी सूझबूझ और तेज प्रतिक्रिया से एक गंभीर हादसा टल गया और महिला सुरक्षित बच गई।
गलती से सवार हुई थी दूसरी ट्रेन
घटना के बाद पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा कुमारी (30 वर्ष), पत्नी सुनील उरांव, निवासी ग्राम अकाशी, थाना भंडारा, जिला लोहरदगा (झारखंड) बताया। उन्होंने कहा कि वे लोहरदगा जाने के लिए रांची आई थीं, लेकिन जल्दबाजी में गलती से खड़गपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ गईं। जब ट्रेन चलने लगी तो उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ और वे उतरने का प्रयास करने लगीं, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
RPF जवान के साहस की चारों ओर सराहना
रेल सुरक्षा बल के कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि कांस्टेबल संजय भगत ने जिस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बचाया, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि RPF कर्मी सिर्फ रेलवे संपत्ति की रक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी उनका प्रमुख दायित्व है। घटना के बाद रांची रेल मंडल प्रशासन ने संजय भगत की बहादुरी की प्रशंसा की है। यात्रियों ने भी उनके साहस और मानवता की तारीफ करते हुए कहा कि यदि वह समय पर न पहुंचते, तो परिणाम भयावह हो सकता था।
यात्रियों की सुरक्षा में RPF की भूमिका सराहनीय
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रेल सुरक्षा बल केवल निगरानी नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में यात्रियों की सुरक्षा का सबसे विश्वसनीय स्तंभ है। कांस्टेबल संजय भगत की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा ने न केवल एक जीवन को बचाया, बल्कि यह भी दिखाया कि RPF कर्मी हर स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैयार रहते हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us