Advertisment

वित्त मंत्री ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात, मुआवज़े व सुविधाओं का ऐलान

पलामू जिले के केदल जंगल में 3 सितंबर को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान संतन मेहता और सुनील राम के परिजनों से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मिले। उन्होंने 2.10 करोड़ मुआवज़ा, सरकारी नौकरी, आवास और सड़क निर्माण की घोषणा करते हुए शहादत को राज्य का गर्व बताया।

author-image
MANISH JHA
1757329366316
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को शहीद संतन मेहता और सुनील राम के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार शहीद परिवारों को कभी अकेला नहीं छोड़ेगी और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर मंत्री ने घोषणा की कि दोनों शहीद परिवारों को 2.10 करोड़ रुपये का मुआवज़ा, स्थायी आवास, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सड़क निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान शहीदों के प्रति राज्य सरकार की श्रद्धांजलि है और उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा। 

शहीदों की शहादत को मिला सम्मान

वित्त मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए जवानों ने पूरे प्रदेश का मस्तक ऊंचा किया है। उनकी शहादत से हमें प्रेरणा मिलती है कि देश और राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। 

3 सितंबर को हुई थी मुठभेड़

 गौरतलब है कि 3 सितंबर की देर रात पलामू जिले के केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए पुलिस बल के जवान सुनील राम और संतन मेहता शहीद हो गए थे। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से शहीद परिवारों को राहत और सहारा मिलेगा।

Jharkhand Naxal Jharkhand
Advertisment
Advertisment