Advertisment

सिमडेगा चर्च पर नकाबपोशों का भीषण हमला, दो पुरोहित गंभीर रूप से घायल

तुमडेगी पल्ली चर्च में देर रात नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर दो पुरोहितों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और लाखों रुपये लूट लिए। विधायक और पुलिस ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।security व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए

author-image
MANISH JHA
1759299597615

रांची सिमडेगा वाईबीएन डेस्क : सिमडेगा जिले के तुमडेगी पल्ली में बीती रात एक गंभीर घटना घटी। करीब 2:15 बजे कुछ नकाबपोश अपराधी चर्च परिसर में घुस आए और वहां पूजा-अर्चना कर रहे दो धर्मगुरुओं पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों के पास लोहे के हथियार और लाठी थी। इस हमले में दोनों पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।

मारपीट और लूटपाट की वारदात

घटना के दौरान अपराधियों ने पुरोहितों पर बेरहमी से हमला किया और चर्च में रखे बड़ी राशि के नकद और अन्य कीमती सामान लूट लिए। हमले से परिसर में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हमलावरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने से पहले परिसर में उत्पात मचाया। इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

प्रशासन और स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भूषण बाड़ा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया और कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस घटना को गंभीरता से लेने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Police Mla Crime
Advertisment
Advertisment