Advertisment

खरना के दिन सोन नदी में डूबे तीन युवकों के शव मिले, गांव में मातम का माहौल

खरना पर्व के अवसर पर तीन युवक सोन नदी में नहाने गए थे। गहराई में चले जाने से तीनों की डूबने से मौत हो गई। देर रात तक चला सर्च अभियान सोमवार को सफल हुआ जब गोताखोरों ने सभी शव बरामद किए। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सांत्वना दी गई है

author-image
MANISH JHA
1761550491376

रांची पलामू,वाईबीएन डेस्क: खरना पर्व की शाम सोन नदी में हुई दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। रविवार को नहाने के दौरान नदी में डूबे तीनों युवकों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए। *गोताखोरों की टीम ने चलाया लंबा सर्च अभियान* प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने कई घंटों तक नदी में खोजबीन की। अंततः अंकुश पासवान (22) निवासी शेरघाटी, आदर्श चंद्रवंशी (22) निवासी इटवा, नवीनगर और रजनीश चंद्रवंशी (23) निवासी पोखराही के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए। बरवाडीह गांव के सामने अंकुश और आदर्श के शव मिले, जबकि रजनीश का शव डूमरहत्था गांव के समीप पाया गया। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए, जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

प्रशासनिक टीम रही मौके पर, देर रात तक चला अभियान

हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब और अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने राहत-बचाव कार्य का नेतृत्व किया। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार और मुखिया अमरेंद्र ठाकुर सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे। गहराई और तेज धारा के कारण खोज अभियान चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन गोताखोरों ने हिम्मत नहीं हारी और सोमवार को सुबह शव बरामद कर लिए गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पूरे गांव में पसरा मातम

पोखराही और आसपास के गांवों में मातम का माहौल है। तीनों परिवारों में चीख-पुकार मची हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सोन नदी किनारे सुरक्षा प्रबंध और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। तीनों शवों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। प्रशासन ने हरसंभव मदद और जांच का भरोसा दिलाया है।

Police | river | festival | Security 

Security festival river Police
Advertisment
Advertisment