/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/1759048104287-2025-09-28-13-58-43.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : टी-20 एशिया कप का फाइनल रविवार को अबू धाबी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी भारत-पाक मुकाबले को लेकर पूरे क्रिकेट जगत की धड़कनें तेज हो गई हैं। दोनों देशों के फैंस के लिए यह मैच किसी त्यौहार से कम नहीं है।
लीग में दो बार पाकिस्तान को हराकर उतरेगी आत्मविश्वासी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है। लीग चरण में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दो बार मात देकर अपना दबदबा साबित किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का मनोबल उच्चतम स्तर पर है। वहीं पाकिस्तान टीम पिछली हार का हिसाब बराबर करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
चाय दुकानों पर सिर्फ मैच की चर्चा
मैच से पहले दोनों देशों में खिलाड़ियों और प्रशंसकों की बयानबाजी चरम पर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर सड़क किनारे चाय की दुकानों तक बस एक ही चर्चाकौ न बनेगा एशिया कप चैंपियन?"क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अनुभव और मौजूदा फॉर्म भारत को बढ़त दिला सकता है।
रांची में दिख रहा खास जोश
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृह राज्य झारखंड में इस महामुकाबले का उत्साह खास है। रांची के क्रिकेट प्रेमी, छोटे खिलाड़ी और कोच टीवी स्क्रीन पर निगाहें गड़ाए रहने को तैयार हैं। एक युवा क्रिकेटर ने कहा “यह खिताब हमारा है, टीम इंडिया तिरंगा फहराएगी। एक अन्य क्रिकेट प्रेमी बोले भारत की ताकत उसकी बैटिंग और ऑलराउंडर्स में है, जो मैच पलट सकते हैं अनुभवी कोच मानिक घोष का कहना है कि भारतीय टीम बेहद संतुलित है, हर खिलाड़ी जीत दिलाने का माद्दा रखता है। इस बार कप भारत का ही होगा।
एशिया कप इतिहास में भारत का पलड़ा भारी
रिकॉर्ड बताते हैं कि एशिया कप में खासकर टी-20 फॉर्मेट में भारत ने कई बार पाकिस्तान को बड़े मैचों में हराया है। यही कारण है कि भारतीय फैंस ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और पाकिस्तान अपने पलटवार के लिए जाना जाता है।
रविवार शाम तय होगा एशिया का बादशाह
देशभर में इस मैच को लेकर जश्न का माहौल है। बड़ी स्क्रीन लगाने से लेकर मोहल्लों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। अब सबकी निगाहें रविवार शाम के उस क्षण पर टिकी हैं, जब तय होगा कि खिताब भारत के पास रहेगा या पाकिस्तान इतिहास बदल देगा।