Advertisment

फर्जी मुठभेड़ मामले में राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग

आदिवासी संगठनों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए सूर्या नारायण हांसदा की संदिग्ध मुठभेड़ में मौत की सीबीआई जांच, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व मुआवजा देने की मांग की।

author-image
MANISH JHA
1757387842026

रांची, वाईबीएन डेस्क : विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सोमवार को मुख्य पहान जगलाल पहान के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात कर आदिवासी नेता सूर्या नारायण हांसदा की संदिग्ध मुठभेड़ में हुई हत्या के मामले में सीबीआई/न्यायिक जांच की मांग की।

फर्जी मुठभेड़ बताकर पेश की गई हत्या

आदिवासी संगठनों का कहना है कि 10 अगस्त 2025 को गोड्डा जिला पुलिस प्रशासन ने हांसदा की हत्या को मुठभेड़ बताकर पेश किया। जबकि वे शिक्षा, आदिवासी हक-अधिकार, भूमि सुरक्षा और युवाओं के भविष्य की लड़ाई लड़ते रहे। 

संगठनों ने ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें रखीं

 सूर्या नारायण हांसदा की हत्या की सीबीआई/न्यायिक जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में।, दोषी पुलिस अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई और निलंबन।, . पीड़ित परिवार को सुरक्षा और फर्जी मुकदमों से राहत।,हांसदा द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों की शिक्षा एवं परिवार की आजीविका की व्यवस्था।, परिजनों को पर्याप्त आर्थिक मुआवजा।

नेताओं ने क्या कहा

जगलाल पहान (मुख्य पहान) “यह हत्या लोकतांत्रिक मूल्यों पर गहरा आघात है, इसे मुठभेड़ बताना सच को छिपाने की कोशिश है।” आरती कुजूर (ट्राइब फर्स्ट) “सूर्या नारायण हांसदा हमेशा आदिवासी समाज की आवाज उठाते रहे, इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।” बबलू मुंडा अध्यक्ष, केन्द्रीय सरना समिति “यह केवल एक परिवार नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज के सम्मान और न्याय की लड़ाई है।

Advertisment
Santosh Gangwar Jharkhand Encounter
Advertisment
Advertisment