/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1762599644238-2025-11-08-16-31-00.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को तमाड़ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति, अभिलेख, जनशिकायत निवारण व्यवस्था, पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में इस तरह के औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि प्रशासनिक कार्य संस्कृति में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे। बिचौलियों की भूमिका पर पूर्ण प्रतिबंध, जनसमस्याओं के समाधान में पारदर्शिता का निर्देश निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कार्यालय में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी तरह की बिचौलिया गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आम नागरिकों से शालीनता से व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
भूमि, पेंशन और अबुआ आवास से जुड़े मामलों में तेजी लाने के निर्देश
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित फाइलों का समय पर निपटारा हो ताकि जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को ससमय राशि भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
कार्यालय परिसर की सफाई और हाईवे भूमि निरीक्षण पर भी दिया जोर
कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने स्वच्छता और अनुशासन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत अधिग्रहीत भूमि का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो बेसरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के.के. राजहंस, उप समाहर्ता भूमि सुधार श्रीमती छवि बाला बारला, अंचल अधिकारी समरेश भंडारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us