/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/1759209241966-2025-09-30-10-44-27.jpeg)
रांची, पलामू वीबीएन डेस्क । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लापता हुई हथनी जयामति को पलामू पुलिस ने बिहार के छपरा जिले से जब्त कर लिया। हालांकि, कार्रवाई के बाद हाथी को वर्तमान मालिक गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया है।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
12 सितंबर को मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नदिनी निवासी नरेन्द्र कुमार शुक्ला ने पलामू के सदर थाना में आवेदन देकर हथनी के गायब होने की जानकारी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मिर्जापुर के विभिन्न इलाकों के तीन व्यक्तियों मुन्ना पाण्डेय, मन्ना पाठक और ताड़केश्वर नाथ तिवारी ने हथनी को पलामू जिले के चुकरू गांव से बिना बताए ले जाया। इस आधार पर सदर थाना कांड संख्या 98/25 दर्ज किया गया।
गुप्त सूचना से मिली सफलता
29 सितंबर को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि चोरी की गई हथनी छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के पास है। पुलिस टीम ने जब मौके पर सत्यापन किया तो पुष्टि हुई कि वही हथनी जयामति है।
साझेदारी से बेच दी गई हथनी
जांच में पता चला कि जब हथनी खरीदी गई थी, तब चार लोगों की साझेदारी थी। उस वक्त कीमत 40 लाख रुपये थी। लेकिन वादी को बिना बताए अन्य तीन साझेदारों ने 27 लाख रुपये में हथनी को गोरख सिंह को बेच दिया था।
फिलहाल मालिक को सौंपा गया हाथी
पुलिस ने हथनी को जब्त कर लिया और बाद में जिम्मेनामा पर गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि पूरे प्रकरण में आगे की कार्रवाई अनुसंधान के बाद होगी।