Advertisment

वासेपुर में आंगनबाड़ी स्कूल से युवक का शव बरामद

वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से 22 वर्षीय सोनू यादव का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बैंक मोड़ थाना की टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद भेजा।

author-image
MANISH JHA
1758524750571

रांची,धनबाद डेस्क : वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित आंगनबाड़ी स्कूल परिसर में सनसनी फैलाने वाली घटना हुई। यहां के सेप्टिक टैंक से 22 वर्षीय सोनू यादव का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मटकुरिया चेकपोस्ट निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं। *पुलिस ने किया

शव बरामद 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बैंक मोड़ थाना पुलिस को दी। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) धनबाद भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

हत्या की आशंका और जांच

 पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि सोनू यादव की गला रेतकर हत्या की गई और शव को साक्ष्य मिटाने के लिए सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया। घटना के कारणों की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है और इलाके में संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Jharkhand Crime
Advertisment
Advertisment